IPL 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने हैं। इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल के किसी भी मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी गई है। पहले मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार अपनी खिताबी हैट्रिक लगाने के लिए पहला कदम बढ़ाएगी, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB पहली बार चमचमाती ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
विराट ने कहा, 'हमारे युवा अनुभव हासिल कर और आत्मविश्वासी बन चुके हैं। अब प्रतिद्वंद्वी टीम जानती है कि ये खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में प्रभाव डाल सकते हैं जो हमारे लिए अच्छा संकेत है।' कप्तान विराट कोहली साथी देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद अजहरुद्दीन बीच की बल्लेबाजी के क्रम को मजबूत करते दिख सकते हैं।
वहीं दो साल के इंतजार के बाद IPL फिर से भारत लौट आया है। कोरोनावायरस संकट के बीच BCCI ने IPL 2021 को भारत में ही कराने का फैसला किया था और आज सभी क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अब से कुछ देर में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है।
यहां देंखे लाइव मैच
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले पहले आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स Network) पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं। इस बार आईपीएल की 7 भाषाओं में कमेंट्री होगी। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar और JioTV पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।