कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए मीराबाई चानू ने 201 किलो वजन उठाया भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा बाई चानू को गोल्ड मेडल जीतने पर शुभकामना और बधाई दी है। कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 का दूसरा दिन भारतीय वेटलिफ्टरों के नाम रहा। संकेत सरगर और गुरुराज पुजारी के बाद मीराबाई ने भारत की झोली में तीसरा मेडल डाला। इससे पहले संकेत ने सिल्वर और गुरुराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
The exceptional @mirabai_chanu makes India proud once again! Every Indian is delighted that she’s won a Gold and set a new Commonwealth record at the Birmingham Games. Her success inspires several Indians, especially budding athletes. pic.twitter.com/e1vtmKnD65
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022
संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल जिताया। 135kg के क्लीयर जर्क के साथ संकेत ने कुल 248 kg वेट उठाया, वहीं मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उटाकर गोल्ड पर कब्जा किया। संकेत के बाद दूसरे वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरा मेडल दिलाया। पुजारी ने 61 किलोग्राम के इवेंट में कुल 269 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग के अलावा बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका की टीम एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। वहीं, मुक्केबाज मोहम्मद हसमुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) ने राउंड ऑफ 32 में साउथ अफ्रीका के अजमोले दयेयी (Amzolele Dyey) को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। हसमुद्दीन अब राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं।
इससे पहले टीटी और बेडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए अगले दौर में जगह बनाई है। खेल पर्यवेक्षकों का कहना है कि बर्मिघंम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा।