Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने ‘चांदी’ से खोला खाता, पीएम मोदी बोले- शाब्बास बेटी

Tokyo Olympics में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

ओलंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत कर दी है। भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को पहला मेडल दिला दिया है। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला।

ये ऐतिहासिक क्षण है। यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता। मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीता। मीरा बाई चानू से पहले सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेशवरी ने कांस्य पदक जीत कर इतिहस रचा था। मीरा बाई चानू ने उसी परंपरा में आज चांदी का मेडल जड़ दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा बाई चानू की इस उपलब्धि को शानदार बताते हुए कहा है कि इससे भारत के बाकी खिलाड़ियों  को भी मेडल जीतने की प्रेरणा मिलेगी।