Hindi News

indianarrative

पूर्व कप्तान का दावा, दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं टीम इंडिया के भी कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

एक समय था जब ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की आलोचनाएं की जाती थी। ऋषभ पंत गैरजिम्मेदारी से खेलते हैं। पंत के पास वो बात नहीं है जो धोनी के पास थी। पर समय बदला और ऋषभ पंत फिलहाल अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया की, बल्कि अपनी भी तकदीर बदली। अब IPL 2021 में पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी सौंपी गई। पंत पहली बार IPL में कप्तान करेंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) का मानना है कि पंत के लिए ये सिर्फ शुरुआत है और आने वाले वक्त में वह टीम इंडिया की कमान भी संभालेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब फ्रेंचाइजी ने दिग्गजों से भरी टीम की जिम्मेदारी 23 साल के पंत को सौंपी। अब अगले 50 दिनों तक ऋषभ पंत रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ जैसे IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी कर चुके दिग्गजों के बीच अपने मुताबिक दिल्ली की टीम को चलाएंगे।

दिल्ली के इस बल्लेबाज की तारीफ में पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने भी की है। अजहर ने ट्वीट कर कहा, “ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को स्थापित किया है। ये हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर चयनकर्ता उसे भविष्य के भारतीय कप्तान की दौड़ में सबसे आगे देखेंगे। उसका आक्रामक क्रिकेट आने वाले वक्त में भारत को अच्छी स्थिति में रखेगा।”

पंत की कप्तानी में 2017 में दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी। अब पंत से कुछ ऐसे ही करिश्मे की उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स को भी होगी, जो पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई थी।