Hindi News

indianarrative

IPL Salary : 137 करोड़ रुपये के साथ कमाई में विराट और रोहित के बॉस बने एमएस धोनी

IPL Salary : 137 करोड़ रुपये के साथ कमाई में विराट और रोहित के बॉस बने एमएस धोनी

<strong>MS Dhoni IPL Earning :</strong> महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग के महानतम कप्तानों में से एक हैं। क्रिकेट इतिहास में एमएस एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताब (वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, चैंपियंस ट्रॉफी) अपने कार्यकाल में जीते हैं। आईपीएल में धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार विजेता ट्रॉफी हासिल की है। साथ ही चैंपियंस लीग टी-20 में भी चेन्नई सुपर किंग्स दो बार चैंपियन बनी है। स्टारडम और फैन फॉलोइंग के मामले में धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से कम नहीं हैं। यही नहीं कमाई के मामले में भी धोनी इन दोनों से आगे हैं (MS Dhoni IPL Earning)। आईपीएल में कमाई के मामले में एमएसडी ने दोनों को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/cricketer-mahendra-dhoni-jhabuas-kadaknath-chicken-farming-17675.html">MS Dhoni Poultry Farming: धोनी करेंगे कड़कनाथ मुर्गों की फॉर्मिंग</a>

एमएस धोनी ने आईपीएल के सभी संस्करणों को मिलाकर कुल 137 करोड़ रुपये की कमाई की है। आंकड़े Sports Money Ball की रिपोर्ट पर आधारित है। वर्ष 2008 से 2010 तक धोनी को 1.5 मिलियन डॉलर के हिसाब से आईपीएल में सैलेरी मिली। 2011 से 2013 तक धोनी ने लगभग 8.2 करोड़ रुपये प्रति सीजन के हिसाब से कमाई की। बीसीसीआई ने 2014 में प्रथम वरीयता रिटेंशन फीस लागू की। जिसके बाद चार सीजन तक धोनी ने 12.5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से कमाई की। 2018 से बीसीसीआई ने रिटेंशन फीस बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दी। पिछले तीन सीजन में धोनी ने 45 करोड़ रुपये कमाए। इन सब आंकड़ों को मिलाकर धोनी ने आईपीएल में 137 करोड़ रुपये की कमाई की।

कमाई के मामले में धोनी के बाद नंबर आता है रोहित शर्मा का। रोहित ने आईपीएल के सभी संस्करणों को मिलाकर कुल 131 करोड़ कमाए। रोहित के बाद नंबर आता है भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का। कोहली ने आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर कुल 126 करोड़ रुपये कमाए हैं।.