Hindi News

indianarrative

‘यारों का यार हैं महेंद्र धोनी’, श्रीलंका गई टीम के नए उपकप्तान ने खोला माही के कई राज

MS Dhoni

भारत की एक दूसरी टीम श्रीलंका गई है। इस टीम का कमान शिखर धवन के हाथों में है। इसी टीम के उप-कप्तान हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), जिनके कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा भी रहेगा। इस सीरीज से पहले भुवनेश्वर कुमार ने कुछ बयान दिए हैं। उनके बयान में धोनी का भी जिक्र है। दरअसल, श्रीलंका पहुंचते ही भुवनेश्वर को बीती बातें याद करते हुए धोनी की याद आ गई है।

भुवनेश्वर कुमार का पुरानी बातों को याद करते BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भुवी सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पुरानी बातों के बारे में बता रहे हैं। इसी में से एक ट्वीट उनका धोनी के रिटायरमेंट से जुड़ा भी था। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस पर तो बात की ही साथ ही बचपन में इस्तेमाल किए अपने एक खास बल्ले के पीछे की कहानी भी बताई।

 

वीडियो के दूसरे जवाब में भुवी ने धोनी की खुलकर चर्चा की तो सबसे पहले जवाब में उन्होंने अपने पुराने बल्ले की कहानी भी बताई है। उन्होंने कहा कि बचपन में जिस बल्ले के साथ वो अपनी स्कूल ड्रेस में दिख रहे हैं, वो पूरे मोहल्ले का बल्ला था। हमारे सभी दोस्तों ने मिलकर इसे खरीदा था। इसीलिए ये दो-दो दिन हममें से हर किसी के पास रहता था। ये फोटो तब की है, जब ये बल्ला मेरे घर मेरे पास था।

भारत का श्रीलंका दौरा 13 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और इतने ही मुकाबलों की T20 सीरीज मेजबान टीम से खेलनी है। ये सभी मुकाबले कोलंबो के आर। प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जाएंगे। श्रीलंका दौरे पर पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 21 जुलाई से T20 सीरीज का आयोजन होगा।