महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने शानदार जीत हासिल की। चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत को लेकर क्रिकेट फैंस जश्न मना रहे हैं, वहीं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। साक्षी जीत के बाद खुशी में डांस करती दिखी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच के बाद साक्षी ग्राउंड पर पहुंचीं तो उनके आंखों में खुशी के आंसू थे और उन्होंने धोनी को गले से लगा लिया। वहीं बेटी जीवा भी पापा धोनी से लिपट गई।
Fantastic FOUR! 🏆 🏆 🏆 🏆
The @msdhoni-led @ChennaiIPL beat #KKR by 27 runs in the #VIVOIPL #Final & clinch their 4⃣th IPL title. 👏 👏 #CSKvKKR
A round of applause for @KKRiders, who are the runners-up of the season. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/PQGanwi3H3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
Vastu Tips: बुरी शक्तियों के कारण बिजनेस में हो रहा लगातार घाटा, रंगों की हेरा-फेरी से ऐसे पाएं तरक्की, जानें उपाय
सूत्रों की मानें, इस जीत के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का ज्योतिष उपाय हैं। बताया जा रहा हैं कि साक्षी धोनी ज्योतिष द्वारा बताए गए अनुसार मैदान में जाती थी। साक्षी को फेज 2 के सीएसके के 10 मैच में से 6 मैच में मैदान पर देखा गया।
इन सभी 6 मैच में वो एक खास किस्म के फ्रॉकनुमा ड्रेस में देखी गईं। उन्होंने एक भी मैच में अपनी ड्रेस का स्टाइल नहीं बदला।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वाले मैच में साक्षी को फ्रॉकनुमा वन पीस ड्रेस में देखा गया।
दिल्ली के खिलाफ जब वो मैच देखने आईं तो भी उसी अंदाज के लिबास में थीं। दिल्ली के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में भी साक्षी उसी अंदाज के ड्रेस में थीं।
Astrology News: नवग्रहों के राजा 'सूर्य' करेंगे तुला राशि में प्रवेश, 6 राशियों का चमकेगा भाग्य, लगेगी सरकारी नौकरी
आपको बता दें कि धोनी 2007 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम, चेन्नई सुपर किंग्स, इंडियंस XI, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स समेत चार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। धोनी 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच से पहले टी-20 कप्तान के रूप में 299 मैच खेले। जिनमें उन्होंने 176 मैच जीते और 118 मुकाबले हारे थे। इस दौरान दो मैच टाई रहे जबकि, तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। उन्होंने अपनी कप्तानी में 59.79 फीसदी मैच जीते हैं। धोनी के बाद टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने के मामले में डैरेन सैमी का नाम आता है। वह 208 मैचों में टीम के कप्तान रहे। जबकि, विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह 185 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं।