भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। हर गांव हर शहर में आपको टैलेंट देखने को मिल जाएगा। एक ऐसा ही टैलेंट को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबके सामने लाया है। इस वीडियो में मुंबई का एक लड़का आंख बंद करके रूबिक क्यूब को सॉल्व करते हुए नजर आ रहा है।
अक्सर हमें ऐसे टैलेंट देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इस टैलेंट को देखने के बाद आपको यही लगेगा। क्योंकि, जिस रूबिक क्यूब को सॉल्व करने में ज्यादातर लोगों के पसीन छूट जाते हैं, उसे यह लड़का चुटकियों में सॉल्व कर देता है वह भी आंखें बंद करके। इंस्टग्राम पर सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ मैं यहां अइमान कोली के साथ हूं।आप लोग जानते हैं कि यह क्या है। रुबिक का क्यूब। सचिन उस क्यूब को मिक्स करके कोली को देते हैं। कुछ सेकेंड बाद कोली फॉर्मूले को याद करते हैं और आंख बंद करके उसे सॉल्व कर देते हैं। इस दौरान सचिन कहते हैं कि अइमान कोली का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। हम सबको इस भारतीय पर गर्व है। महज 17 सेकेंड में अइमान कोली ने इस पजल को सॉल्व कर दिया। सचिन ने खुद उनकी जमकर तारीफ की और वीडियो को शेयर किया।