Hindi News

indianarrative

10 विकेट से हार पर बोले रोहित शर्मा, इससे खराब प्रदर्शन नहीं देखा

10 विकेट से हार पर बोले रोहित शर्मा, इससे खराब प्रदर्शन नहीं देखा

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 के आखिरी लीग मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एमआई को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। जीत के साथ हैदराबाद ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, इस सीजन में ये हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था।
<p id="content">रोहित ने मैच के बाद कहा, "आज हमारा दिन नहीं था। संभवत: यह सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन था। हम कुछ चीजें प्रयोग करना चाहते थे, लेकिन वह कारगर नहीं रहा। हमें पता था कि ओस एक फैक्टर होगा, लेकिन हमने आज अच्छी क्रिकेट नहीं खेली।"

रोहित ने चार मैचों के बाद इस मैच में वापसी की थी, लेकिन वह केवल चार ही रन बना कर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

कप्तान ने कहा, "वापसी करने से मैं खुश था। मैं यहां अगले कुछ मैचों में खेलने को लेकर उत्साहित था। देखते हैं आगे क्या होता है। निश्चित रूप से मेरी चोट ठीक है। उन्होंने पॉवरप्ले में कुछ अच्छे शॉट खेले और इससे उन्हें मदद मिली। यह एक अजीब प्रारूप है। बीती बातों को भूलना अच्छा होता है और वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना होता है।"

मुंबई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है और आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। रोहित ने अगले मैच को लेकर कहा, "वे (दिल्ली) एक अच्छी टीम है। इसलिए उनका सामना करना एक अच्छी चुनौती होगी। आप जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं। हम कुछ चीजों के साथ वापसी करेंगे।"</p>.