Hindi News

indianarrative

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच आज, कोहली बोले, रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग, सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नजर

Team India

टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने उतरेगी। यह मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस मैच में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा यह कुछ हद तक साफ हो गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले साफ कर दिया कि रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। उन्होंने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे।

साथ ही कप्तान कोहली ने यह भी साफ कर दिया की सीमित ओवरों के खेल में अश्विन के लिए अब जगह नहीं है। कोहली ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है। वहीं लंबे वक्त के बाद टीम जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव आज डेब्यू करेंगे या नहीं यह फिलहाल साफ नहीं है।

इस सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा। भारतीय कप्तान इसके लिए ऑएन मॉर्गन की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टी20 टीम से बेहतर प्रतिद्वंद्वी की उम्मीद नहीं कर सकते। सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर ढेरों पर बनने की संभावना है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी।

आपको बता दें कि आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके तहत स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर मैच देखा जा सकता है।