अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पंत ने तीसरे सेशन में तेजी से अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया और भारत की बढ़त को 70 रनों के पार पहुंचाया। पंत 101 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। हालांकि इसके पहले पंत ने भारत को इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहले दो सेशन में तो लड़खड़ाती दिखी लेकिन आखिरी सेशन में वो उससे बाहर निकलते हुए इंग्लैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा। भारत की इस कोशिश में पंत और सुंदर के बीच साझेदारी की भूमिका अहम रही।
दूसरे दिन के पहले दो सेशन में भारतीय विकेट रेग्यूलर इंटरवल पर गिरते रहे। इनमें विराट, पुजारा, रहाणे जैसे बड़े विकेट शामिल रहे। यहां तक कि बड़ी पारी की उम्मीद जगाने के बाद रोहित शर्मा भी सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गए। ऐसे में एक वक्त भारत की राह मुश्किल दिखने लगी थी।
पंत की आई आंधी
ऋषभ पंत ने आखिर वो काम कर दिया, जिसका लंबे समय से इंतजार था। पंत ने भारतीय जमीन पर अपना पहला टेस्ट शतक जमा दिया है। जो रूट के ओवर की पहली ही गेंद पर पंत ने स्लॉग स्वीप पर मिडविकेट के पार शानदार छक्का जड़कर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा कर दिया। इस सीरीज में इससे पहले पंत 91 रन पर आउट हुए थे। वहीं उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में भी वह 97 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं भारत में इससे पहले भी लगातार दो बार वह 92 रन बनाकर आउट हुए थे।