Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: पुजार का पंच, विराट कोहली की आज हेडिंग्ले में अंग्रेजों पर करेंगे हमला

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले की तीसरे दिन भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं। पुजारा (91) और कोहली (45) पर नाबाद लौटे। भारत पहली पारी में मात्र 78 रनों पर ऑलआउट हो गया था। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए। कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की।

खेल के चौथे दिन विराट अपने पुराने रंग में दिख सकते हैं।  दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को चौथे दिन विराट से शतक की उम्मीद है। लेकिन, विराट कोहली सिर्फ शतक की नहीं सोच रहे बल्कि उसके साथ साथ बाकी उपलब्धियों को भी लपकने की ताक में हैं। क्योंकि ऐसा करने से ही हेडिंग्ले में हारी बाजी को जीता जा सकता है। हर किसी की निगाह हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन के खेल में विराट कोहली पर उनके 71वें इंटरनेशनल शतक को लेकर भी होगी। इसके लिए भारतीय कप्तान का इंतजार पिछले 20 महीनों से चल रहा है। तीसरे दिन 45 रन बनाकर नाबाद लौटे विराट कोहली चौथे दिन के खेल में 55 रन और जोड़ लेते हैं तो वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

वहीं पुजारा ने अपन आलोचकों को करारा जवाब दिया है। पुजारा शतक के करीब हैं। आज पुजारा से भी भारतीय टीम को एक बड़ा पारी की उम्मीद है। फिलहाल वो 91 रन बनाकर नाबाद हैं।