Hindi News

indianarrative

IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज पर कोरोना का साया, अब 13 जुलाई की जगह इस तारीख को होगा पहला वनडे

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज में बदलाव हुए हैं। सीरीज का पहला वनडे मैच 13 तारीख को होना था जिसे अब बदल दिया गया है। श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 13 जुलाई को खेले जाने वाला पहला वनडे मैच अब 17 जुलाई को होगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘हां, सीरीज अब 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई से शुरू होगी। यह फैसला  खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत करके ही लिया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज वनडे चरण से 13 जुलाई से शुरू होनी थी, जिसके अगले दो मैच 16 और 19 जुलाई को होने थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 22, 24 और 27 जुलाई को होने थे।

श्रीलंका बोर्ड के सूत्र ने कहा, ''हम कार्यक्रम की नई तारीख में कुछ विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं।' पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीरीज वनडे चरण से 13 जुलाई से शुरू होनी थी जिसके अगले दो मैच 16 और 18 जुलाई को होने थे। टी20 इंटरनेशनल मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होने थे। शिखर धवन की अगुवाई वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम ने अपना कड़ा क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम कोलंबो में ट्रेनिंग कर रही है। श्रीलंका बोर्ड के सूत्र ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं।