Hindi News

indianarrative

पाक की खुली पोल: एक दो नहीं 5-5 देशों ने न्यूजीलैण्ड को दिया था सिक्योरिटी एलर्ट, टीम होटल से निकली बाहर तो आतंकी कर देंगे हमला

पाक की खुली पोल: एक दो नहीं 5-5 देशों ने न्यूजीलैण्ड को दिया था सिक्योरिटी एलर्ट

पाकिस्तन के रावलपिंडी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले सुरक्ष कारणों के चलते खेलने से मना करते हुए दौरा रद्द कर दिया था उसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। मैच शुरू होने से पहले एक दो नहीं बल्कि कई सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जानकारी देते हुए बताया था कि न्यूजीलैंड की टीम जैसे ही होटल से एक कदम बाहर निकालगी वैसे ही बड़ा हमला होगा।

खुलासा हुआ है कि, मैच शुरू होने से पहले 5 देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जानकारी दी थी, इसमें न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएसए, यूके और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। इन एजेंसियों ने बताया था कि इस सीरीज को लेकर कुछ धमकी मिली थी जिसके बाद दोनों देशों की सरकार की आपसी सहमति से इसे कैंसिल करवा दिया गया। NZ Herald में छपी एक रिपोर्ट की माने तो, मैच के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच एक लंबी बात चली जिसके बाद इस वनडे और टी-20 दौरे को रद्द करने का फैसला लिया गया।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री का कहना है कि, उनके सभी सुरक्षा एजेंसियों ने यह चेताया था कि अगर कीवी टीम होटल से बाहर एक भी कदम रखेगी तो उनके ऊपर हमला हो सकता है। बता दें कि, यह पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान की जमीन पर कीवी खिलाड़ियों ने 18 साल बाद कदम रखा है। इसी पाकिस्तान में 18 साल पहले कीवी टीम पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से यह टीम अब खेलने पहुंची थी लेकिन अब भी टीम पर आतंकी हमला मंडरा रहा था जिसके बाद से अब पाकिस्तान में बाकी अंरराष्ट्रीय टीमें भी खेलने से कतराएंगी।

बताते चलें कि, न्यूजीलैंड द्वारा दौरा रद्द करने के बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ी और मंत्री अलग-थलग पड़े हुए हैं। देश के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने अपने एक बयान में कहा है कि, वह साजिशकर्ताओं का नाम नहीं लेंगे, लेकिन अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसके बाद कुछ ताकतें पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाना चाहती हैं। वहीं, अहमद का कहना है कि, न्यूजीलैंड के अधिकारियों के पास पाकिस्तान में खतरे का ठोस सबूत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इसे न्यूजीलैंड का एकतरफा फैसला बताया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने के फैसला किया है। पीसीबी ने कहा, आज न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है जिसके चलते उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।