Hindi News

indianarrative

WTC Final: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट के सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे ये खिलाड़ी

WTC फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।  इस टीम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज टिम साउदी, विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग और ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम की वापसी हुई है। विलियमसन और वॉटलिंग चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने नहीं उतरे थे।

15 सदस्यीय इस टीम में 5 तेज गेंदबाज को जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है कि केन विलियमसन फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। कोहनी में चोट के कारण वह टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की थी। कीवी टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। उसने 22 साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती। इसके अलावा विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग की भी टीम में वापसी हुई है। वह भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। 

स्टीड ने कहा कि यह जोड़ी (विलियमसन और वॉटलिंग) अब अच्छी तरह से ठीक हो गई है और शुक्रवार से शुरू होने वाले फाइनल के लिए वापस लौटेगी। स्टीड ने आगे कहा कि केन और बीजे को निश्चित रूप से आराम और रिहैबिलिटेशन से फायदा हुआ है और हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट होकर फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम:

केन विलियमसन, टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोनवे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लॉथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग।