टी20, टी10, दी हंड्रेड के बाद अब क्रिकेट में एक नया फॉर्मेट आ रहा है। इस फॉर्मेट का नाम है नाइंटी बैश (Ninety-Bash)।अमीरात क्रिकेट बोर्ड इसे शुरू करने जा रहा है। नाइंटी बैश यूएई में अगले साल खेला जाएगा। इस फॉर्मेट में एक पारी में 90 गेंद फेंकी जाएंगी। इसमें भी फ्रेंचाइजी बेस्ड टीमें ही होंगी। इस टूर्नामेंट के पीछे बख्तियार ग्रुप के अब्दुल रहमान बख्तियार का दिमाग है। बख्तियार ही वो शख्स हैं जो 80 और 90 के दशक में शारजाह में क्रिकेट लेकर गए थे और उन्होंने इस शहर को क्रिकेट हब बना दिया था।
दुनियाभर के कारोबारी घरानों ने इस लीग में रुचि दिखाई है। आयोजकों का दावा है कि इस लीग में कई आइकॉनिक क्रिकेट सितारे और उभरते हुए खिलाड़ी होंगे।नाइंटी-नाइंटी एकदम ताजा ख्याल है और पूरा भरोसा है कि यह फैंस और फॉलोअर्स के दिमाग पर अमिट छाप छोड़ेगा। क्रिकेट में पहले से ही कई अलग-अलग तरह के फॉर्मेट हैं, शायद यह आधुनिक खेल का सबसे आकर्षक रूप है। विशेष रूप से तब जब टी10 क्रिकेट रणनीति के लिहाज से काफी छोटा है।
नाइंटी बैश आधिकारिक रूप से 25 जून को यूएई में लॉन्च हुआ। इसे अबूधाबी के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने मंजूरी दी है। ईसीबी के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी, अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी आरिफ अल अवानी, अब्दुल रहमान बख्तियार, खलफ बख्तियार और सलमान इकबाल भी इस दौरान मौजूद रहे। बख्तियार ने कहा, मैं शुरुआत से यूएई में क्रिकेट की यात्रा से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरा प्रयास है कि यहां अमीरात में क्रिकेट को जगह देता रहूं। इस दौरान खेल को आगे बढ़ाने और मजबूत रखने का काम भी हो। इस नए आकर्षक फॉर्मेट से न केवल यूएई बल्कि पूरी दुनिया में खेल का नया फैन बेस बनेगा।
आयोजकों की ओर से कहा गया है कि यह टूर्नामेंट सालाना स्तर पर खेला जाएगा। इसका आयोजन शारजाह में होगा। वैसे टी10 क्रिकेट लीग भी यूएई में आयोजित होती है। इसके अलावा दी हंड्रेड का आयोजन इंग्लैंड में होना है। इस फॉर्मेट में 100 गेंद की एक पारी होती है।