Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, नहीं होंगे आईपीएल के मैच! जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

क्या दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मैच?

कोरोना के चलते दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो चला है। पिछले 24 घंटों में शहर में 5000 से अधिक कोरोना के केस मिले हैं। अब यहीं कारण है कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल के मैचों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दिल्ली में आईपीएल का पहला मैच 29 अप्रैल को है, लेकिन इससे पहले मैच को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच में भाग लेने वाली टीमों को नाइट कर्फ्यू में छूट देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अब तक हम कोरोना पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, हमने इसके बारे में नहीं सोचा है। जैन ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% या उससे ज्यादा चल रहा है। दिल्ली सरकार लगातार अस्पतालों में बेड बढ़ा रही है, पिछले तीन दिन में 2,000 से ज्यादा बेड बढ़ चुके हैं, आने वाले दो-तीन दिन में 2,000-2,500 बेड और बढ़ जाएंगे।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'आप' सरकार महामारी की स्थिति को लेकर सतर्क है और स्थिति नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहिए। इसके साथ ही हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए, तभी हम इस बीमारी से बच सकते हैं।

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गई, जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। यहां रविवार को 4033 नए मामले सामने आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गई थी। शनिवार को 3,567 नये मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 3594 नए मामले सामने आए ।

आपतो मालूम हो की कोरोना के बढ़ते मामले के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं। मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लागू है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिले हैं।  ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल को कुछ दिन के लिए टाला जाना चाहिए। फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है।