Hindi News

indianarrative

गेल-रसेल की मार जाएंगे भूल, जब मारेगा मलान, आईपीएल में आज डेब्‍यू करेगा टी20 का नंबर वन बल्‍लेबाज!

Dawid Malan

आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने जलवे बिखेरे हैं। एक बल्लेबाज ऐसा है जिसे अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन आज के मैच में इस बल्लेबाज को खेलने का मौका मिल सकता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी किंग्‍स इलेवन पंजाब से अब पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) हो चुकी केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम की कहानी कुछ ऐसी ही है। पंजाब किंग्‍स ने अपने चार में से तीन मुकाबलों में हार झेली है जबकि सिर्फ एक में उसे जीत नसीब हुई है। हालांकि अब जबकि शुक्रवार को टीम के सामने रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की चुनौती है तो पंजाब की टीम के लिए एक ऐसा खिलाड़ी इस मैच में डेब्‍यू कर सकता है जो विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी है।

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के डेविड मलान (Dawid Malan) पंजाब किंग्‍स टीम का हिस्‍सा हैं। इस प्रारूप में दुनिया भर के बल्‍लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज मलान अपनी तेजतर्रार तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पंजाब किंग्‍स ने मलान को इसी सीजन से पहले हुई नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। मलान अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। पंजाब किंग्‍स आईपीएल की उनकी पहली टीम है और अगर वे मुंबई के खिलाफ खेलते हैं तो ये आईपीएल में उनका पहला ही मैच होगा।

डेविड मलान इस मैच में वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज निकोलस पूरन की जगह ले सकते हैं जो चार मैचों में सिर्फ 9 रन ही बना सके हैं। इनमें से तीन मुकाबलों में तो पूरन खाता तक नहीं खोल सके। ऐसे में इस बात की पूरी उम्‍मीद है कि मलान मुंबई के खिलाफ डेब्‍यू कर सकते हैं।

जहां तक इंग्‍लेंड के लिए उनके टी20 करियर की बात है तो इस बल्‍लेबाज ने 24 मैचों में 1003 रन बनाए हैं। इस दौरान मलान का औसत बेहद शानदार रहा। उन्‍होंने 50.15 के औसत से ये रन बनाए। टी20 क्रिकेट में स्‍ट्राइक रेट का भी उतना ही महत्‍व होता है। यही वजह है कि नंबर वन टी20 बल्‍लेबाज का स्‍ट्राइक रेट भी 144.31 का है। मलान ने अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 108 चौके और 35 छक्‍के भी उनके बल्‍ले से निकले।