Hindi News

indianarrative

टोक्यो ओलंपिक में PV Sindhu की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, Gold से कम नहीं रुकेगी सिंधु

Tokyo Olympics 2020

टोक्यों ओलंपिक के 8वें दिन भारत की शटलर पीवी सिंधु ने कमाल कर दिया है। पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। वो अब बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। सिंधु ने यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से मात दी।

सिंधु की जीत के बाद भारत को एक और पदक की उम्मीद बंध गई। सिंधु लगातार दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने से अब सिर्फ एक जीत की दूरी पर हैं। पीवी सिंधु और अकाने यामागुची के बीच मैच 54 मीनट तक चला जिसमें भारत की बेटी ने बाजी मार ली। रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था।

इसके पहले इस मैच में पीवी सिंधु ने पहला गेम जीता। उन्होंने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। ये गेम 23 मिनट तक चला। सिंधु 1-0 से आगे हो गई हैं। सिंधु का डिफेंस और अटैक मास्टरक्लास रहा है। एक दो रैलियों को छोड़कर यामागुची मुश्किल में दिखी। वहीं दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने कुछ टक्कर देने की कोशिश की पर पीवी सिंधु ने अपना क्लास दिखाते हुए सेट को 22-20 जीता।