टोक्यो ओलंपिक 2020 के गेम्स विलेज से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया ने जर्मनी के साथ खेली विस्फोटक हॉकी के बदौलत एक नया इतिहास रच डाला। हाई वोल्टेज गेम के दौरान पहला हाफ जर्मनी के नाम रहा। जर्मनी पर जबर्दस्त दबाव बनाया, लेकिन भारत ने तुरंत खेल की रणनीति बदली और पलटवार करते हुए तीसरे हाफ के अंत तक 3-1 के गेम के 5-3 में तब्दील कर दिया।
𝐀𝐍𝐃 𝐖𝐄 𝐇𝐀𝐕𝐄 𝐃🥉𝐍𝐄 𝐈𝐓… 🇮🇳 😍 💪
TEAM INDIA HAVE WON THE BRONZE MEDAL IN #Tokyo2020!#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/qWWOFLL0qv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
चौथा हाफ शुरू होते ही जर्मनी ने फिर दबाव बनाया और एक और गोल दाग कर भारत पर दबाव बनाया लेकिन भारतीय टीम ने दबाव बनाए रखा… और जर्मनी भारत की बराबरी नहीं कर पाया। भारत ने बेहतरीन अटैक के साथ बेहतरीन डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन किया और 5-4 से गेम जीता और ब्रांज मेडल जीता।
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत तमाम नेता और सेलेब्रेटीज ने टीम हॉकी को जीत की बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कि टीम हॉकी की ये टीम हम भारतीय के मन पर अंकित हो गई है। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है, 'चक दे फट्टे'…40 साल बाद मेडल जीता। मजा आ गया।
Chak De Fattey ! Burraaah
A landmark day for @TheHockeyIndia
After being down 3-1, INDIA fights back to win the bronze medal match 5-3, a first Olympic medal in #Hockey after 40 years. Mazaa aa gaya #IndvsGer pic.twitter.com/0T3ssVPnRG— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 5, 2021
भारत ने 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है। सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता।
प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!
टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।
हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 🏑 #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया।
दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल दागे। चौथे क्वॉर्टर के शुरुआत में जर्मनी ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा चौथा गोल। फाइनल क्वॉर्टर में भारतीय टीम 5-4 से आगे है। मनदीप सिंह के पाास सातवें मिनट में छठा गोल दागने का अच्छा मौका था लेकिन वह इसमें असफल रहे।