ओलंपिक की शुरुआत कल यानी 23 जुलाई से होने जा रही है। शुक्रवार को ओलंपिक खेलों का उद्धघाटन समारोह होगा। इस समारोह में सभी देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी कम से कम रखी जाएगी। दल से सिर्फ छह अधिकारियों को ही इसमें हिस्सा लेने की स्वीकृति मिली है। ये फैसला कोरोना के कारण लिया गया है।
इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत से 120 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय दल में अधिकारियों, कोचों और अन्य सहयोगी स्टाफ सहित कुल 228 सदस्य शामिल हैं। इस बार को ओलंपिक कोरोना के साये में खेला जा रहा है। संक्रमण ना फैले इसके लिए कड़े नियम बनाए गए हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि संक्रमण के जोखिम को देखते हुए ज्यादा खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह में नहीं रखा जाएगा। मेहता ने कहा, ‘हम कम खिलाड़ियों को उतारने की कोशिश करेंगे। वहां (उद्घाटन समारोह) कम से कम खिलाड़ियों को उतारा जाएगा। दल प्रमुख और उप दल प्रमुख प्रमुख गुरुवार को खिलाड़ियों की संख्या पर फैसला करेंगे, लेकिन हमारी राय है कि इस महत्वपूर्ण समय में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम से कम खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘समारोह के आधी रात तक चलने की उम्मीद है इसलिए यह बेहतर होगा कि वे अगले दिन होने वाली अपनी प्रतियोगिताओं के लिए आराम करें।’