Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: रेसलिंग में रवि और दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में, पदक की जगी उम्मीद

Olympic Games Tokyo 2020

टोक्यो ओलंपिक के आज 13वां दिन भारत के लिए अच्छी बीता है। जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने 86 मीटर थ्रो फेंककर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया ने मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं। दीपक पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हरा दिया है।

दीपक इस मुकाबले में हावी रहे। पहले दो राउंड में ही निर्णायक बढ़त बना लिया। रेसलर रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले को जीत लिया है। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कोलंबिया के पहलवान ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को मात दे दी है। रवि कुमार ने ये मैच 13-2 से अपने नाम किया है।

इसके पहले नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना लिया है। नीरज पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। आज हॉकी के लिए एतिहासिक दिन है। महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा।

ऐसा ही कुछ हाल लवलिना का भी है। अपने पहले ही ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकीं लवलिना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।