Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल, कांटे की लड़ाई में हार गईं बॉक्सर मैरीकॉम

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक के महिला बॉक्सिंग में भारत को तगड़ा झटका लगा है। अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही मैरीकॉम को अंतिम-16 में हार झेलनी पड़ी है। 51 कीलो वर्ग में मैरीकॉम को कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया ने स्प्लिट डिसीजन में 3-2 से शिकस्त दी। इस हार के साथ 38 साल की भारतीय दिग्गज के शानदार करियर का एक तरह से अंत हो गया है। ओलिंपिक में अपने मेडल के रंग को बदलने की आखिरी कोशिश में मैरीकॉम को सफलता नहीं मिली, लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने कोलंबियाई बॉक्सर को कड़ी टक्कर दी।

वहीं आज ओलंपिक के 7वें दिन भारत के लिए अच्छा रहा। बॉक्सिंग  सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब यह खिलाड़ी मेडल से केवल एक ही कदम दूर है। भारत को आज तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है। तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है। स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

मनु भाकर ने भी आज अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 25 मीटर पिस्टल में अच्छा खेल दिखाया। पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है।