Hindi News

indianarrative

Olympics खेलों में शामिल होगा क्रिकेट! ICC ने ओलंपिक की आयोजन समिति को बताए क्रिकेट के फायदे

Image Courtesy Google

लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट को शामलि करने की कोशिश में लगा हुआ है। आगर आईसीसी इसमें कामयाब होता है तो 2028 से ओलंपिक खेलों में क्रिकेट मैच भी देखने को मिलेगा। इसके लिए आईसीसी ने इन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने पर इसके फायदे गिनाए हैं। ICC का मानना है कि अगर लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कर लिया जाता है तो इससे भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों की संख्या बढ़ सकते हैं, क्योंकि यहां पर बाकी खोलों से ज्यादा क्रिकेट को महत्व दिया जाता है।

आईसीसी के अनुसार इंग्लैंड में 2019 में हुए वनडे विश्व कप को 54 करोड़ 50 लाख दर्शकों ने देखा था। क्रिकेट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने के लिए आईसीसी ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें 2019 में भारी संख्या में दर्शकों के टूर्नामेंट को देखने की बात कही गई है। इसकी कॉपी आईएनएस के पास है। विश्व कप को 4.6 अरब वीडियो व्यूज मिले और यूट्यूब पर तीन करोड़ 10 लाख दर्शकों ने इसे देखा था। आईसीसी ने इन आंकड़ों की 2016 रियो ओलंपिक से तुलना की है। उन्होंने कहा, "रियो ओलंपिक को भारत में 19 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने देखा जबकि 2019 क्रिकेट विश्व कप को 54 करोड़ 50 लाख दर्शकों ने देखा था।

पिछले महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2028 के ओलंपिक में अपने पुरुष और महिला टीमों को भेजने पर सहमति जताई थी। अगर इसमें क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईसीसी के इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। आईसीसी ने कहा है कि, रियो ओलंपिक के दर्शकों की औसत उम्र 53 थी जबकि 2019 विश्व कप के 32 फीसदी दर्शकों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच थी और क्रिकेट प्रशंसक की औसत आयु 34 साल की होती है। यह भी दावा किया कि 39 फीसदी क्रिकेट प्रशंसक महिलाएं होती हैं।

ICC का मानना है कि ओलंपिक में अगर क्रिकेट शामिल होता है तो अमेरिका की टीम भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो सकती है। और 87 फीसदी प्रशंसक ओलंपिक में टी 20 क्रिकेट देखना चाहते हैं। आईसीसी का यह भी कहना है कि, क्रिकेट शामिल होने के बाद नए बिजनेस पार्टनर जुड़ सकते हैं जिससे इसके सदस्य देशों को वित्तीय लाभ भी मिल सकता है। ICC ने अपने 92 सदस्य देशों के साथ सर्वे किया था जिसमें ज्यादातर देशों ने कहा कि अगर क्रिकेट को स्थायी तौर पर ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाता है तो उन्हें उनकी सरकार से वार्षिक वित्तीय सहायता मिल सकती है।

अपने सर्वे में आईसीसी ने कहा है कि 74 फीसदी उसके सदस्यों का मानना है कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कए जाने के बाद उन्हें उनकी सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी जबकि 89 फीसदी का कहना है कि क्रिकेट अगर स्थायी रूप से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनता है तो इन्हें सालाना वित्तीय सहायता मिल सकती है। ICC के प्रस्ताव के अनुसार ओलंपिक में 21 जुलाई से छह अगस्त तक पुरुष और महिला टीमों के बीच टी20 टूर्नामेंट कराया जाए जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 16 मुकाबला कराए जाएंगे।