Hindi News

indianarrative

Tokyo Olympics 2020: पहलवानी में पूनिया ने भी तोड़ा दिल, सेमीफाइनल मुकाबला हारे, अब ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे

Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई है। गोल्ड के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया से मीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। इसके साथ ही गोल्ड का सपना भी टूट गया है। अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने उन्हें 12-5 से हराया। अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। अब बजरंग पूनिया शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अखाड़े में उतरेंगे।

पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे। दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए।  बजरंग अब 7-1 से पीछे थे। बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी पलों में बजरंग  ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए। बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे। आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया। इसी के साथ बजरंग की हार निश्चित हो गई।