Hindi News

indianarrative

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को कहा था अलविदा

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को कहा था अलविदा

Sachin Tendulkar Retired on 16 November 2013: महान क्रिकेटर सचिन तेंदलुकर ने 24 साल के अपने शानदार क्रिकेट करियर को 16 नवंबर 2013 को विराम दिया था (Sachin Tendulkar retirement today)। सचिन तेंदलुकर ने 16 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज 15 नवंबर 1989 को किया था (Sachin Tendulkar International debut)। जबकि 16 नवंबर 2013 को उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था (Sachin Tendulkar Cricket Career)। मास्टर-ब्लास्टर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अपने गृह नगर मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था ( Sachin Played last match against West Indies)। इस टेस्ट मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी और वह नरसिंह देवनारायण की गेंद पर आउट हुए थे। भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था।

मैच के बाद उन्होंने शानदार भाषण दिया था जिसने पूरे विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया था। उस भाषण में सचिन ने कहा था, "22 यार्ड और 24 साल के बीच में जो मेरी जिंदगी रही, यह विश्वास करना मुश्किल है कि वो सफर खत्म हो चुका है।"

उन्होंने कहा था, "मैं आप सभी का अपने दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। साथ ही कहना चाहता हूं कि समय बहुत जल्दी बदलता है लेकिन आपने मेरे पास जो यादें छोड़ी हैं वह हमेशा के लिए मेरे साथ रहेंगी। खासकर, सचिन, सचिन की गूंज जो आखिरी सांस तक मेरे कानों में गूंजती रहेगी।"

सचिन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। वह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 100 शतक बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 18, 426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं। टेस्ट में उनके नाम 15, 921 रन हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 51 शतक लगाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में एक मात्र टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए थे।.