Hindi News

indianarrative

22 जून 1986 को महज चार मिनट में 'महान' बन गए थे माराडोना

Diego Maradona Dies: फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बुधवार रात अर्जेंटीना (Argentina Legend dieas at 60) के इस दिग्गज का 60 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया (Cardiac Arrest)। अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले माराडोना के जाने से खेल जगत में शोक की लहर छा गई है (RIP Legend)। दुनियाभर में माराडोना के चाहने वाले उन्हें अपने-अपने अंदाज से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। माराडोना ने अपने फुटबॉल करियर में 300 गोल किए, इनमें से कई यादगार रहे। लेकिन जिन दो गोल की बदौलत 22 जून 1986 को महज चार मिनट में माराडोना, महान माराडोना बन गए, वो थे गोल ऑफ द सेंचुरी (Goal of The Century) और हैंड ऑफ गॉड (Hand of God)। मेक्सिको में खेले गए 1986 फीफा विश्व कप को माराडोना के लिए याद किया जाता है (1986 FIFA WORLD CUP MEXICO)।

ये भी पढ़िए- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/tribute-to-maradona-football-and-sports-lost-his-legendary-son-says-sachin-tendulkar-19225.html">फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया : सचिन</a>

माराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे यादगार मैच क्वार्टर फाइनल रहा। जिसमें अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी (Argentina England 1986)। इसी मैच में माराडोना ने ऐतिहासिक गोल किया। जिसे हमेशा याद किया जाएगा। इस मैच में माराडोना का पहला गोल हैंड ऑफ गॉड के नाम से जाना जाता है। ये गोल हमेशा विवादों में रहा। माराडोना ने अपने इस गोल के बारे में कहा था कि ये गोल मेरे सर से कम और भगवान के हाथ से ज्यादा हुआ। आखिरकार बाद में एक टीवी शो में माराडोना ने स्वीकार किया था, कि ये गोल उनके हाथों को टच करता हुआ था।

इसी मैच में दूसरा गोल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। जिसे गोल ऑफ द सेंचुरी की दर्जा दी गई। माराडोना ने 11 बार बॉल को छूते हुए इंग्लैंड के पांच आउटफील्ड खिलाड़ियों को छकाया, आधी फील्ड से दौड़ते हुए माराडोना ने इंग्लैंड के गोलकीपर पीटर शिल्टन को चकमा दिया और गोल करने में सफल रहे। 2002 में फीफा द्वारा कराए गए एक पोल में इस गोल को सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल चुना गया।.