लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लबेजों ने कमाल कर दिया। ओपनर केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ा। राहुल ने लॉर्ड्स में 31 साल के सूखे को खत्म किया और इस ऐतिहासिक मैदान पर 1990 के बाद सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने। वहीं लॉर्ड्स में 7 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक बनाया है। 2014 में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
212 गेंदों का सामना करने के बाद शतक ठोकने वाले केएल राहुल ने बेहद शांत अंदाज में अपनी इस सेंचुरी को सेलिब्रेट किया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज 3 विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं और राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि राहुल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2021-23 चक्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद राहुल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी जारी रखी और कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए। रोहित के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 42 रन बनाकर आउट हुए वह ओली रॉबिन्सन का शिकार बने।