Hindi News

indianarrative

Pakistan कप्तान के खिलाफ केस दर्ज, 24 साल की लड़की का आरोप- ‘बाबर आजम ने पहले किया सेक्स, प्रेग्नेंट होने पर करवाया अबॉर्शन’

courtesy google

24 अक्टूबर को हुए टी20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर जीत का परचम लहराया। इस जीत के चलते पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इसके अलावा, वो एक और मामले को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये मामला उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ हैं। पाकिस्तान की एक महिला ने दावा किया हैं कि वो बाबर आजम की गर्लफ्रेंड है और बाबर ने उनका यौन शोषण किया हैं। इस महिला का नाम हमीजा मुख्‍तार है। हमीजा का कहना हैं कि बाबर ने उनसे निकाह करने का वादा किया था, लेकिन बाद में वो मुकर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Elon Musk की संपत्ति में रातोंरात जबरदस्त इजाफा, महज 24 घंटे में कमाए 2,71,577 लाख करोड़ रुपये, जानें कैसे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमीजा ने बाबर आजम के खिलाफ पाकिस्‍तानी कोर्ट में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। हमीजा ने बताया कि वो और बाबर दोनों साथ में पढ़ते थे और एक-दूसरे से बेहद प्‍यार करते थे। साल 2011 में वो घर से भाग गई थी। इस दौरान दोनों पंजाब की राजधानी लाहौर में कई इलाकों में साथ-साथ रहे। हाथ में पवित्र कुरान पर हाथ रख हमीजा ने कहा कि मैंने बाबर से शादी करने के लिए अपने घर से दो लाख रुपये की जूलरी चुराई थी ताकि हमारा यह रिश्‍ता बना रहे। मैंने बाबर आजम के लिए अपनी कार तक बेच दी और उन्‍हें 12 लाख रुपये दिए थे।

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने अपने 'बॉयफ्रेंड' को Kiss करते हुए बनायी Reels, व्यूज पाने के लिए अपनाया नया पैंतरा

हमीजा ने आगे कहा कि इतना पैसा पाकर भी बाबर आजम मुझसे खुश नहीं थे और झगड़ा करते थे। कभी-कभी मारपीट भी करते थे। आलम ये हैं कि हमीजा पुलिस के पास पहुंचीं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्‍होंने कहा कि इतने साल तक बाबर आजम शादी का लालच देकर उनके साथ यौन शोषण करते रहे। वो बाबर आजम के बच्‍चे की मां बनने वाली थी लेकिन बाबर के दबाव में उन्‍हें गर्भपात कराना पड़ा। हमीजा ने कहा कि बाबर आजम इस बच्‍चे को स्‍वीकार नहीं कर रहे थे। हमीजा का कहना हैं कि बाबर के परिवार ने पूरा विवाद निपटाने के लिए 20 लाख रुपये देने का प्रस्‍ताव भी दिया था।