Hindi News

indianarrative

Match Fixing में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भरा 45 लाख का जुर्माना, फिर भी खेलने पर संशय

Image Courtesy Google

मैच फिक्सिंग ममले में बैन झेल रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज उमक अकमल ने अपने उपर लगे हुए जुर्माने को भर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास 45 लाख रुपए जुर्माना जमा कर दिया है। खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया ता। इससे पहले बोर्ड ने अकमल का 45 लाख रुपए की धनराशि किस्तों में जमा करने के अनुरोध को ठुकरा दिया था। अकमल पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने के कारण 2020 से प्रतिबंध लगाया गया था।

मीडिया में आ रही खबरों की माने उमर ने 45 लाख रुपये की पूरी राशि बोर्ड के पास जमा कर दी है जिसका मतलब है कि वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, उन्हें अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिये अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन को लेकर बिजी है।

अकमल ने अपनी याचिका में बोर्ड से कहा था कि उन पर लगे बैन के चलते वे पैसे देने की स्थिति में नहीं हैं। उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वे एक साथ सारे पैसे भर सके। इसलिए उन्हें किश्तों में पैसे जमा कराने की अनुमति दी जाए। बाद में उनकी जगह कामरान अकमल ने पीसीबी को पैसों का भुगतान करने का प्रस्ताव दिया था। वे नवंबर 2019 के बाद से ही पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। वे आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टी20 सीरीज में खेले थे। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में यह खिलाड़ी 2011 में खेला था। इसी तरह से मार्च-अप्रैल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी आखिरी वनडे सीरीज थी।

31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल के पास 221 इंटरनेशनल मैच का अनुभव है। उन्होंने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मुकाबले खेले हैं।. टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1003 रन बनाए हैं. वहीं वनडे की बात की जाए तो 2 शतक और 20 अर्धशतक सहित उनके नाम 3194 रन हैं। वहीं टी20 में उमर ने 8 अर्धशतक के साथ 1690 रन बनाए हैं. हालांकि अक्टूबर 2019 के बाद से उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।