Hindi News

indianarrative

न्यूजीलैण्ड में कोरोना फैला रहे हैं पाकिस्तानी, होटल में बंद किए गए सभी क्रिकेटर!

न्यूजीलैण्ड में कोरोना फैला रहे हैं पाकिस्तानी, होटल में बंद किए गए सभी क्रिकेटर!

न्यूजीलैण्ड गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pak Cricket Team) पर संकट गहराता जा रहा है। पाकिस्तानी  क्रिकेट टीम  (Pak Cricket Team) का एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर न्यूजीलैण्ड ने पाकिस्तान के अभ्यास मैच पर प्रतिबंध लगा दिया है।न्यूजीलैण्ड के स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके देश में कोरोना वायरस को फैला रहे हैं। इसलिए पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजना चाहिए और तब तक उन्हें होटल के बाहर आने पर रोक लगी रहनी चाहिए । न्यूजीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के दौरे को शुरू होने से पहले ही खत्म करने पर आईसीसी से विचार-विमर्श कर रहा है। <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/New_Zealand_national_cricket_team"><strong><span style="color: #000080;">न्यूजीलैंड</span></strong></a> दौरे पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pak Cricket Team) के आठ सदस्यों के कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद टीम को अभ्यास की अनुमति वापस लेली गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि न्यूजीलैण्ड के स्वास्थ्य विभाग ने पाकिस्तान की पूरी टीम को बैरंग वापस भेजने का सख्त सुझाव दिया है।

यहां दौरा कर रही खेल टीमों को मिली रियायत के तहत <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/babar-azam-accused-of-physical-sexual-abuse-by-woman-19720.html"><span style="color: #000080;"><strong>पाकिस्तान</strong></span></a> की 53 सदस्यीय टीम को 14 दिन के आईसोलेशन के तीसरे दिन से क्राइस्टचर्च में होटल के भीतर छोटे समूहों में अभ्यास की अनुमति मिल सकती थी ।  पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने और पहले ही दिन आईसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने वह रियायत वापिस ले ली।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को यह रियायत नहीं दी जायेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हालात पर बड़ी सावधानी से गौर किया है । अभी भी टीम के भीतर एक दूसरे से संक्रमण फैसले की संभावना है। टीम के भीतर कई पॉजिटिव मामले हैं । कोरोना महामारी से जंग में लोगों की सेहत हमारी प्राथमिकता है, चाहे किसी व्यक्ति की बात हो या टीम की।’’ पाकिस्तानी टीम को 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी थी लेकिन अब समझा जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम का दौरा ही रद्द हो सकता है।.