Hindi News

indianarrative

Pak vs Eng सीरीज के मैच नहीं देख पाएंगे पाकिस्तानी, Imran सरकार के अहमकाना फैसले से पाकिस्तान में कोहराम

Pak vs Eng मैच नहीं देख पाएंगे पाकिस्तानी

पाकिस्तान के क्रिकेट फेंस इंग्लैंड और पाकिस्तान (Pakistan vs England) के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज के मैच नहीं देख पाएंगे। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि एशिया में क्रिकेट मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार इंडिया के पास हैं और पाकिस्तान ने इंडिया के साथ अपने सभी तिजारती रिश्ते खत्म कर रखे हैं। इसलिए इंग्लैण्ड सीरीज के मैच पाकिस्तानी नहीं देख पाएंगे।

इमरान सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान में आक्रोश फैला हुआ है। टीवी, वेब और सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी इमरान सरकार को लानत-मलानत भेज रहे हैं। पाकिस्तानियों का कहना है कि जब पीसीएल का प्रसारण इंडियन कंपनी से कराया जा सकता है तो फिर इंग्लैण्ड सीरीज के मैचों के प्रसारण में इंडिया से ट्रेड बंद होने का बहाना क्यों बनाया जा रहा है।

वैसे भी डिस टीवी और एयरटेल जैसे डीटीएच का फुट प्रिंट पाकिस्तान में भी पड़ता है। पाकिस्तानी खुले आम न सही लेकिन चोरी-छुपे क्रिकेट मैच देखेंगे ही और उसका पैसा इंडिया को जाएगा ही तो फिर पर रोक लगाने में अक्लमंदी क्या है।  

पाकिस्तान में इंग्लैण्ड सीरीज के सीधे प्रसारण के बारे में पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था लेकिन कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है।

फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भारत के साथ रिश्ते पांच अगस्त 2019की कार्रवाई को पलटने पर ही निर्भर करेंगे। वो जम्मू कश्मीर में धारा 370को हटाए जाने के बारे बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब तक उस कार्रवाई को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।’ फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट सामग्री पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में सीरीज का प्रसारण नहीं किया जाएगा।

उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से प्रसारण अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से पीटीवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने सवाल उठाया है कि पीसीएल के मैचों का सीधा प्रसारण क्यो और कैसे हुआ। जिस कानून के तहत पीसीएल का टेलिकास्ट होता है उसी कानून के तहत इंग्लैण्ड सीरीज के मैच भी दिखाए जाने चाहिए।