Hindi News

indianarrative

Pakistan के अरशद नदीम जब Neeraj Chopra का भाला लेकर चले गए थे, क्या Tokyo Olympics का ये किस्सा जानते हैं आप

photo courtesy google

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक का सूखा खाली कर दिया। जैवलिन थ्रो में लोगों की नजर भारतीय खिलाड़ी के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम पर थी। नदीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। वो 5वें स्थान पर रहे, लेकिन अपनी पूरी कोशिश के बावजूद कोई मेडल नहीं जीत पाए। नदीम कई इंटरव्यूज पर नीरज को अपनी प्रेरणा बता चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Nusrat Jahan जल्द बनने वाली हैं 'मां', डिलीवरी के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

नीरज चोपड़ा भी अपने इंटरव्यूज में नदीम का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने नदीम को लेकर टोक्यो ओलिंपिक का किस्सा शेयर किया। नीरज चोपड़ा ने बताया कि 'मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जैवलिन तलाश कर रहा था। मुझे वो मिल नहीं रहा था। अचानक, मैंने देखा कि अरशद नदीम मेरे जैवलिन के साथ घूम रहा है। मैंने उससे कहा 'भाई यह मेरा जैविलन है, यह मुझे दे दो। मुझे इससे थ्रो करना है।' तब उसने मुझे वो वापस किया। तभी आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो काफी जल्दबाजी में फेंका।'

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के रिश्तेदारों पर तालिबानियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, मौत की खबर सुन बोलीं- 'किस्मत वाली हूं जो हिंदुस्तान में हूं'  

नीरज ने कहा कि 'नदीम ने क्वॉलिफाइंग राउंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही फाइनल में भी बढ़िया खेल दिखाया। मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के लिए अच्छा है कि उनके पास जैवलिन में रूचि दिखाने का अच्छा मौका है। वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।' नीरज ने इस मौके पर पाकिस्तान के लोगों को एक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि अरशद नदीम को सपॉर्ट करो। उन्होंने पाकिस्तान को जैवलिन में पहचान दी है और उसे आपके सहयोग की जरूरत है।'