Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को मिला दूसरा इंजमाम उल हक, वजन 110 किलो से ज्यादा, दौड़ने पर ये खिलाड़ी हिला देता है धरती!

PAK vs ENG

पाकिस्तान को दूसरा इंजमाम उल हक मिल गया है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए अपना करियर शुरू किया है। ये इंजमाम उल हक जैसा बल्लेबाज है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा पर उसकी कद काठी इंजमाम उल हक से बिलकुल मिलती है। अब ये सोच रहे होंगे कि ये खिलाड़ी है कौन? दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे आजम खान की जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख दिया है।

 

इस मुकाबले के दौरान आजम खान अपने वजन को लेकर ट्विटर पर छाए रहे। यूजर्स ने उनका काफी मजाक उड़ाया। उनकी कई तस्वीरें भी शेयर की गईं। बता दें कि आजम खान घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिटनेस के कारण वह राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे।

 

22 वर्षीय आजम खान नेशनल टीम की ओर से खेलने वाले 5वें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनके पिता क्रिकेटर रह चुके हैं। इससे पहले नजर मोहम्मद-मुद्स्सर नजर, हनीफ मोहम्मद-शोएब मोहम्मद, माजिद खान-बाजिद खान, अब्दुल कादिर-उस्मान कादिर पिता और पुत्र पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

मैच की बात करें तो कल पाकिस्तान ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 31 रनों से हरा दिया। कप्तान आजम ने 49 गेंदों पर 85 रन, जबकि रिजवान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 232 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम  19.2 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई।