Hindi News

indianarrative

विराट कोहली के खिलाफ चल रहा ‘डर्टी गेम’, पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने चेताया

courtesy google

विराट कोहली के खिलाफ डर्टी गेम खेला जा रहा हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का कहना हैं। सलमान बट का कहना हैं कि  भारतीय मीडिया विराट कोहली को अपनी 'डर्टी गेम' का शिकार बना रही है। यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान बट ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल ही में इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज खेली है और जल्द ही अहम टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इस कप्तानी के विवाद को शुरू करने का समय नहीं है।

दरअसल, इंटरव्यू में सलमान बट से भारतीय मीडिया में चल रहीं खबरों को लेकर पूछा गया। आपको बता दें कि मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली के लिए कुछ फैसलों से सहमत नहीं था। इसके अलावा अगर भारत यूएई में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है तो कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इन सब को लेकर सलमान ने कहा- 'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देख रहे हैं। मुझे कोई समस्या नहीं है कि बोर्ड कैसे सोचता है। यह उनका आकलन है कि उनकी नजर में कौन टीम को आगे ले जा सकता है…. लेकिन क्या यह इन सब बातों पर विचार करने का वक्त है?'

सलमान बट ने आगे कहा- 'अब यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली। उन्होंने टीम की अच्छी तरह कप्तानी है। टीम सिलेक्शन को लेकर उनकी आलोचना होती रही लेकिन वह लगातार अपनी टीम को सपॉर्ट करते रहे और इसके एवज में टीम ने उनका शानदार साथ दिया। टीम लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रही है। टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और वर्ल्ड कप आने वाला है, तो इस तरह की खबरें मीडिया में आना और कुछ नहीं बल्कि डर्टी गेम है।'