टीम इंडिया के पास फिलहाल शानदार बॉलिंग अटैक है। बुमराह, शमी, ईशांत के साथ अब सिराज भी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने लगे हैं। अपने करियर के शुरुआत में ही सिराज ने दिखा दिया है कि वो एक स्पेशल गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब सिराज इंग्लैंड में अपना लोहा मनवा रहे है। सिराज ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले है औऱ 27 विकेट अपने नाम कर लिया है।
सिराज के फैंस तो भारत में हैं ही अब पाकिस्तान भी सिराज की गेंदबाजी का दिवाना हो गया है। पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास सिराज की फैन हो गई हैं। उन्होंने एक वीडियो में सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया है। जैनब अब्बास ने कहा, 'मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए और अब लॉर्ड्स में भी उन्होंने विकेट झटके हैं। सिराज के पास रफ्तार है। उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है। वो गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है।
जैनब अब्बास ने कहा आगे कहा कि 'आज के क्रिकेट में कोई पुछल्ला बल्लेबाज नहीं है। आपको एक अच्छा गेंदबाज तो होना ही चाहिए लेकिन आपको बल्लेबाजी भी आनी चाहिए। ये टेस्ट क्रिकेट की जरूरत है। बैटिंग के लिए पिच अच्छी हो चुकी हैं। आप 90 के दशक की तरह नहीं खेल सकते। अच्छा क्रिकेट कोई भी खेले आपको उसकी तारीफ करनी चाहिए।
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद शानदारा वापसी की ही। टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ट्र्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया इस मैच में भी जीत की स्थिति में थी। अगर आखिरी दिन का खेल होता तो अभी भारत सीरीज में 2-0 से आगे होता।