Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के इस गेंदबाज को पहले भारत ने दम भर पीटा, फिर हरियाणवी लड़की से कर ली शादी, अब है भारत का दामाद

Hasan Ali wife

पाकिस्तान का एक ऐसा गेंदबाज जिसे भारतीय टीम ने जमकर पीटा। इस गेंदबाज को हाल में ही रोहित शर्मा ने जमकर मार लगाई। वो खुले तौर पर ये बात मान चुका है कि रोहित शर्मा से जब भी उसका सामना होगा तो उसकी पिटाई बड़ी जोरो की होगी। बात पाकिस्‍तान के धुरंधर क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) की जिन्‍होंने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली एंड कंपनी के हाथों खूब मार खाई और फिर 2019 में हरियाणा की भारतीय लड़की सामिया आरजू से शादी करके घर बसा लिया।

दरअसल, हसन अली ने 2 जुलाई 1994 को पाकिस्‍तान स्थित पंजाब के मंडी बहाउद्दीन में जन्‍म लिया। उनकी गेंदों में कोई ज्‍यादा गति नहीं है न ही वो रिवर्स स्विंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी में विविधता की कोई कमी नहीं है। उन्‍होंने साल 2016 में अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज किया। अपने शुरुआती 15 वनडे मैच में ही उन्‍होंने दो बार मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा अंजाम दे दिया था। लेकिन 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने 10 ओवरों में 70 रन लुटा दिए।

ये और बात है कि बाद में उन्‍होंने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन-तीन या उससे अधिक विकेट लेकर जोरदार वापसी की। भारत के खिलाफ फाइनल में पाकिस्‍तान के लिए हसन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 14.69 की औसत से 13 विकेट लेकर हसन अली प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे। तीन महीने बाद ही वो आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष वनडे गेंदबाज बन गए।

करियर के उतार-चढ़ाव के बीच हसन अली ने 20 अगस्‍त 2019 में हरियाणा की लड़की सामिया आरजू से दुबई में शादी कर ली। 6 अप्रैल 2021 को दोनों के बेटी हुई, जिसका नाम हेलेना हसन अली रखा गया।