Hindi News

indianarrative

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी हसन अली ने की पत्रकार से बदतमीजी, सवाल पूछने पर कहा- ‘पहले ट्विटर पर अच्‍छा लिखो, फिर दूंगा जवाब’

courtesy google

टी20 वर्ल्‍ड कप में महंगा ओवर, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू वेड का कैच छोड़ने के कारण पाकिस्‍तानी गेंदबाज हसन अली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर हसन अली नए विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। दरअसल, पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 प्‍लेयर्स ड्राफ्ट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हसन ने एक पत्रकार के साथ बदतमीजी की। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली के कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन उन्‍होंने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देने से साफ मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- Indian Railways Recruitment 2021: 10वीं पास वालों को इंडियन रेलवे कर रहा भर्ती, ITI वालों की भी जरुरत, जल्दी करें अप्लाई

पत्रकार ने अपना सवाल पूरा भी नहीं किया था कि हसन बीच में बोल पड़े कि अगला सवाल प्‍लीज, उन्‍होंने ऐसा कई बार किया। हसन अली के व्‍यवहार से निराश होकर पत्रकार ने कहा कि यह अच्‍छा बर्ताव नहीं है। इसके बाद पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने रिएक्‍ट किया और कहा कि पहले आप ट्विटर पर अच्‍छी चीजें लिखें और इसके बाद मैं आपको जवाब दूंगा… ओके। हसन ने कहा कि आपको किसी के साथ व्‍यक्तिगत नहीं होना चाहिए। पीसीबी द्वारा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा- आपको नहीं रोक सकता। कम से कम हमारे पास अधिकार है।

यह भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के कारण दिल्ली में लगेगा Lockdown! मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

हसन ने जिस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया, उनका नाम अनस सईद बताया जा रहा है, जिन्‍होंने इस साल के शुरुआत में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन न करने के लिए हसन की आलोचना की थी। उन्‍होंने हसन अली का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सीधे शब्‍दों में प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रा के दौरान मास्‍क पहनना जरूरी है। इसे उतारने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। हसन अली ने पत्रकार के उस ट्वीट पर रिएक्‍ट भी किया था और कहा था कि पुराने वीडियो के साथ ड्रामा न करें। पहले अपने तथ्‍यों की जांच करें.फेक मसाला देने की जरूरत नहीं है।