पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 4 टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की जीत में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे का अहम रोल रहा। उन्होंने मैच में तीन विकेट लेने के साथ 10 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली।
पहले लिंडे फॉस्ट बॉलर थे लेकिन वेस्टर्न प्रोविंस की अंडर-13 टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दी। स्कूल खत्म होने के बाद वो क्लब क्रिकेट खेलने के लिए ब्रिटेन चले गए थे। वहां से दक्षिण अफ्रीका लौटने के बाद वो पहले वेस्ट प्रोविंस की ऐम्च्योर और फिर कोबरा फ्रेंचाइजी टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुए।
लिंडे ने 2017-18 में घरेलू वनडे कप में सबसे ज्यादा विकेट (15 विकेट) लेने के मामले में छठे स्थान पर थे। लिंडे को 2019 के अगस्त-सितंबर में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की ए टीम में जगह मिली थी। वो अनौपचारिक एकदिवसीय वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्हें इसी साल भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेलने आई दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह मिली और केशव महाराज के चोटिल होने पर आखिरी टेस्ट टीम में भी चुना गया।
जॉर्ज लिंडे ने अब तक 3 टेस्ट मैच में 9 विकेट और पांच टी20 मैच में पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 252 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 121 रन भी बनाए हैं। वे अब तक कुल 91 टी20 में 2195 रन बनाने के साथ 95 विकेट भी ले चुके हैं।