पीएम मोदी ने पैरालिंपिक में भारत का सर उंचा करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारत पहली बार पैरालिंपिक खेलों में रिकॉर्ड 19 पदक जीतने में सफल रहा है। टोक्यो से लौटने के बाद पीएम नें सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है। खिलाड़ियों के साथ संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खेलों में आ रही चुनौतियों के बारे में भी बात की। इस दौरान पैरालिंपिक खिलाड़ी बहुत इमोशनल हो गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि आपने पांच दिन में हमारे खेल को जन-जन तक पहुंचा दिया, ऐसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया।
PM Shri @narendramodi's memorable interaction with Paralympic Champions! https://t.co/QpOQmIPFNs
— BJP (@BJP4India) September 12, 2021
पीएम मोदी ने सब का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आगे भी वे अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ देशवासी अपने पैरा एथलीट्स के साथ हैं। सम्मान समारोह में वैसे एथलीट भी पहुंचे थे जो टोक्यो में मेडल नहीं जीत पाए। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि यह बात दिल से निकाल दीजिए कि आप मेडल नहीं जीत पाए। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और देश के लिए यह भी गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में भारत का मान ऊंचा किया।
संवाद में एक पैरालंपिक खिलाड़ी ने पीएम मोदी से कहा कि मेरा ये पहला पैरालिंपिक था। उन्होंने कहा कि मैं अगली बार मेडल लेकर जरूर आऊंगा। खिलाड़ी ने कहा कि अन्य देशों के खिलाड़ी मुझसे कहते हैं कि उनके प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनसे सीधे बात नहीं करते हैं, लेकिन आप कर रहे हैं, इससे हम बहुत खुश हैं। वहीं एक और खिलाड़ी ने पीएम से कहा कि सर आपकी स्टोरी भी हम पैरालंपिक खिलाड़ियों जैसी ही हैं। बहुत मोटिवेशनल स्टोरी है, हमें इससे प्रेरणा मिलती है।
टोक्यो पैरालिंपिक से पहले 53 साल में 11 पैरालिंपिक्स में 12 मेडल आए थे। 1960 से पैरालिंपिक हो रहा है। भारत 1968 से पैरालिंपिक में भाग ले रहा है। वहीं 1976 और 1980 में भारत ने भाग नहीं लिया था। इस बार हर रंग के मेडल आए हैं। इस बार भारत के नाम 5 गोल्ड जीते हैं।