Hindi News

indianarrative

Tokyo Paralympics 2020: भाविना पटेल ने भारत को दिलाई चांदी, खेल दिवस पर मिला देश को सिल्वर मेडल का तोहफा

Tokyo Paralympics 2020

टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के फाइनल में भारत की भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भी भाविना ने भारत को चांदी दिला दिया है। टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली भाविना पहली खिलाड़ी बन गई हैं। फाइनल मुकाबले में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी।  भाविना ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की ही झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4,  9-11, 11-8  से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में इससे पहले अपने अभियान का आगाज जोरदार किया था। टूर्नामेंट के अपने सफर में उन्होंने वर्ल्ड नंबर दो, वर्ल्ड नंबर 3 जैसे खिलाड़ियों को धूल चटाई थी। उन्हें खेलते देख लगा ही नहीं कि वो पहली बार पैरालिंपिक्स खेलों के मंच पर उतरी हैं। लेकिन, सनसनी मचाते हुए आगे बढ़ रही भाविना गोल्ड मेडल मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। वर्ल्ड नंबर 12 भाविना को गोल्डन जीत की लड़ाई में वर्ल्ड नंबर वन चीन की झाऊ जिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2021 के लिए Dubai में MS Dhoni जमकर कर रहे मेहनत, ग्राउंड और बल्ला छोड़ यहां बहा रहे पसीना

भाविना  ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया, जहां वह दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी। बाद में उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी खेल को अपनाने का फैसला किया।