Hindi News

indianarrative

The Hundred: धोनी के दोस्त की टीम को हराकर साउदर्न ब्रेव ने जीता ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट, आयरलैंड के इस खिलाड़ी खेली आतिशी पारी

The Hundred

दुनिया का पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट का विजेता मिल गया है। साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फिनिक्स को 32 रनों से हराकर 'द हंड्रेड' का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। साउदर्न ब्रेव के लिए आयरलैंड के पॉल स्टलिंग ने 61 रन और रॉस विटली ने 44 रनों की आतिशी पारी खेली। धोनी के दोस्त ऑलराउंडर मोइन अली की कप्तानी वाली बर्मिंघम फिनिक्स को 32 रनों से हार झेलने पड़ी।

मोइन अली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। उनका यह फैसला काफी हद तक सही रहा, लेकिन स्टर्लिंग और विटली के पारियों के दम पर साउदर्न ने स्कोरबोर्ड पर 168 रनों का अच्छा स्कोर टांग दिया। इसके जवाब में बर्मिंघम 136 रन ही बना सकी। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मोइन अली ने टीम को खिताब दिलाने की भरसक कोशिश की और 30 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रनों की तेज पारी खेली।

बता दें कि आयरलैंड के स्टर्लिंग ने मात्र 36 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। उन्हें इस पारी में एलेक्स डेविस और रॉस विटली का अच्छा साथ मिला। 100 गेंदों की इस पारी में टीम ने कुल 14 छक्के जड़ डाले।