दिल्ली कैपिटल्स (DC) 8 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली ने IPL 2021 सीजन के 29वें मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने एक और फिफ्टी लगाई।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 167 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 3 विकेट गंवाकर 167 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन ने 47 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली। लीग में यह धवन की 44वीं फिफ्टी रही। पृथ्वी शॉ ने 39, स्टीव स्मिथ ने 25 और कप्तान ऋषभ पंत ने 14 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पंजाब टीम को दूसरी बार हराया है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। तब भी पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में ही 198 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था।
पंजाब के कप्तान और ओपनर मयंक ने 58 बॉल पर सबसे ज्यादा 99 रन की नाबाद पारी खेली। यह लीग में उनकी ओवरऑल 9वीं फिफ्टी रही। उनके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे डेविड मलान ने 26 रन बनाए। दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। दोनों शुरुआती झटके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिए। पहले उन्होंने प्रभसिमरन को 12 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस गेल को 13 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
दिल्ली की प्लेइंग-11 में 4 विदेशी प्लेयर्स स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर और कगिसो रबाडा को मौका मिला। जबकि, पंजाब की टीम ने विदेशी खिलाड़ी क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन को शामिल किया।
दोनों टीमें:
पंजाब: मयंक अग्रवाल (कप्तान), क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, राइली मेरिडिथ और हरप्रीत बरार।
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव और आवेश खान।