Hindi News

indianarrative

IPL 2021, RCB vs PBKS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गरजे राहुल, कोहली के गेंदबाजों को उधेड़ा, बेंगलुरु के सामने 180 रन का टारगेट

IPL 2021, KL

IPL 2021 सीजन का 26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179  रन बनाए हैं। बैंगलोर को मैच जीतने के लिए अब 180 रन बनाने होंगे। कप्तान लोकेश राहुल ने IPL में 25वीं फिफ्टी लगाई। वे 57 बॉल पर 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 35गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं। आईपीएल में केएल राहुल का यह 25वां अर्धशतक है। वहीं, गेल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई है। निकोलस पूरन एक बार फिर असफल रहे हैं और इस सीजन में चौथी बार बिना रन बनाए पवेलिय लौटे हैं। बता दें कि पंजाब की ओर से राहुल और प्रभसिमरन सिंह ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

क्रिस गेल 24 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेनियल सैम्स ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। गेल ने राहुल के साथ 43 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद बैटिंग करने आए निकोलस पूरन सीजन में चौथी बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया।

इसके पहसे आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए हैं। वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है। पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में 3 बदलाव हुए हैं। मयंक अग्रवाल भी आजका मैच नहीं खेल रहे हैं। चोटिल रहने के कारण आज पंजाब के खिलाफ मयंक आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।