Hindi News

indianarrative

IPL 2021, PBKS vs SRH: विलियमसन को पंजाब के खिलाफ मिल सकता है मौका? ड्रीम 11 में टीम बनाने से पहले देख लें ये प्लेइंग XI

IPL 2021SRH vs PBKS

आईपीएल में आज दो मैच हैं। डबल हेडर में आज का पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच। ये मुकाबला अब से थोड़ी ही देर में चेन्नई के चेपक मैदान पर शुरू होगा। पंजाब किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ की थी। इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार मिली है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उसका अभी तक इस सीजन में खाता तक नहीं खुला है।  उसे तीनों मैचों में हार मिली है और प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।

अब अगर सिर्फ इस आंकड़े के आधार पर पंजाब और हैदराबाद के विजेता का फैसला किया जाए तो केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स सीधे तौर पर विजेता दिखती है। इतना ही नहीं मुकाबला चेन्नई में है, जहां खेले सभी 6 मुकाबले हैदराबाद ने गंवाए हैं। यानी इस सूरत में तो चेन्नई में पंजाब की बल्ले बल्ले होनी और भी तय दिखती है।

सनराइजर्स हैदराबाद  की बात करें तो डेविड वार्नर जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मनीष पांडे एकर बार फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हैदराबाद इस मैच में  केन विलियमसन को मौका दे सकती है क्योंकि मिडिल ऑर्डर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया है।

पंजाब की बात करें तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजों के तौर पर क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन व शाहरुख खान को शामिल किया जा सकता है।  फेबियन एलन और झाय रिचर्डसन की टीम में जगह मिल सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो मुरुगन अश्विन, मो। शमी और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलन, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मो। शमी, अर्शदीप सिंह।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन। विजय शंकर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, खलील अहमद।