Hindi News

indianarrative

IPL से पहले पोटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को दी नसीहत, ऋषभ पंत ने दिया मजेदार जवाब

IPL 2021

भारत की टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) काफी खुश हैं। पोंटिंग ने ट्वीट कर अपनी खूशी भी जताई है। दरअसल आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होना है। ऐसे में पोंटिंग ने तीनों खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर उम्मीद जताई है कि उनके टीम के खिलाड़ियों का यह शानदार फॉर्म आईपीएल के 14वें सीजन में भी जारी रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से जीत हासिल की। भारतीय टीम की ओर से अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत मैन ऑफ (Rishabh Pant) द मैच के खिताब से नवाजे गए। इसके अलावा अक्षऱ पटेल ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 27 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया। भारतीय टीम के सीरीज जीत में इन तीनों खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा।

रिकी पोंटिंग ने ट्वीट किया और लिखा, "दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर तैयारी शुरू करने को बेताब हूं। आशा करता हूं कि अक्षर औऱ अश्विन के पास अभी कुछ विकेट लेना बाकी होंगे जैसा कि उन्होंने पिछले महीने ही काफी ले लिए। और ऋषभ पंत के पास रन बनाने के लिए होंगे।' पंत ने कोच के ट्वीट पर रिएक्ट किया और लिखा, 'आपका इंतजार हो रहा है रिकी।'

बता दें कि आईपीएल 2021 में दिल्ली की टीम अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 10 अप्रैल को खेलने वाली है। वहीं, इस सीजन में आखिरी मैच 23 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार था और फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली को मुंबई ने हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता पाई थी।