Hindi News

indianarrative

IND vs SL: पहला वनडे कल, कौन करेगा ओपन, कौन संभालेगा गेंदबाजी की कमान? श्रीलंका के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग XI!

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे कल कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया तैयारियों में लगी हुई हैं। टीम इंडिया कल किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी यह टीम मैनजेमेंट तय करेगी। किसी भी तरह के मुकाबले में पहला वार महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आगाज अच्छा रहा तो घमासान जीतने की उम्मीद ज्यादा होती है। टीम इंडिया भी श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इसी ताक में होगी। वो अपने उन 11 खिलाड़ियों को ही मैदान ए जंग में उतारना चाहेगी, जो उम्मीदों पर खरे उतर सकें।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की स्थिति लगभग साफ है। इस पोजीशन के लिए कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ राइट चॉइश हैं। पहले डाउन पर सूर्य कुमार यादव फेवरेट विकल्प होंगे। मिडिल ऑर्डर में भी अनुभव चाहिए होगा, लिहाजा टीम मैनेजमेंट मनीष पांडे को चौथे नंबर पर उतार सकता है। विकेटकीपिंग में संजू सैमसन और इशान किशन दो विकल्प हैं। दोनों ही दमदार बल्लेबाज हैं। पर पहले वनडे में भारतीय थिंक टैंक संजू की काबिलियत को आजमाकर देखना चाहेगा। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर टीम में पंड्या ब्रदर्स का सिलेक्शन प्लेइंग इलेवन में पक्का है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, जिनमें 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर होंगे। इस सीरीज में लंबे अंतराल के बाद लोगों को ‘कुलचा’ यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी एक साथ मैदान पर खेलती दिख सकती है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार तो कमान संभालते दिखेंगे ही। उनके अलावा दूसरे पेसर के तौर पर नवदीप सैनी को खिलाया जा सकता है।

इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल