भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल अपने सुपर कैच को लेकर काफी चर्चाओं में है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में बेशक महिला टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में बाउंड्री लाइन पर हरलीन देओल के एक कैच ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। हरलीन ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एमी जोन्स का हैरतअंगेज कैच लपका। ये कैच जिसने भीदेखा वो, देखता ही रह गया। हरलीन देओल की कैच वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
इस कड़ी देश के पीएम मोदी ने भी हरलीन देओल की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरलीन द्वारा लिए गए कैच की वीडियो शेयर की और उन्हें टैग करते हुए लिखा- 'अद्भुत, बहुत अच्छे', पीएम मोदी से पहले हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने हरलीन के इस कैच की तारीफ की। सचिन तेंदुलकर ने कहा- लंबे समय तक याद रहेगा यह कैच यह एक शानदार कैच था, मेरे लिए तो यह वर्ष का श्रेष्ठ कैच है।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- यह इतना अच्छा कैच रहा जितना आपने इससे पहले अब तक देखा होगा। हरभजन सिंह ने भी तारीफ की और लिखा- यह असाधारण है। हरलीन को सलाम है, ऐसे प्रयास जारी रखें। हरलीन के कैच के इस वीडियो को बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर की और लिखा- 'नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन इस मैच से कुछ खास।'
ऐसे पकड़ा हरलीन ने कैच
1. हरलीन ने गेंद को थामा
2. गेंद को मैदान के अंदर उछाल दिया, खुद सीमारेखा से बाहर चली गईं
3. मैदान में छलांग लगाई और वापस कैच पकड़ लिया।