Hindi News

indianarrative

Asian boxing championship: पूजा रानी ने जीता गोल्ड, मेरी कॉम सहित 3 को सिल्वर मेडल

Pooja Rani

एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पूजा रानी (75 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। पूजा ने फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान की मावुडा मोवलोनोवा को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। एमसी मेरी कॉम सहित 3 अन्य महिला बॉक्सरों ने सिल्वर मेडल जीते।

पूजा ने रविवार को दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 75 किग्रा के फाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की मावलुदा मोल्दोनोवा को एकतरफा अंदाज में हराते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। साल 2019 में खिताब जीतने वाली और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकीं पूजा रानी ने मोल्दोनोवा को 5-0 से हराया।

इससे पहले मैरीकॉम महिला 51 किग्रा फाइनल में कजाखस्तान की नाजिम किजाइबे से 2-3 के खंडित फैसले से पराजित हो गईं। उन्होंने हालांकि टूर्नामेंट का अपना सातवां मेडल हासिल किया। इस दिग्गज मुक्केबाज ने एशियाई चैम्पियनशिप में अपना पहला पदक 2003 में जीता था और इस तरह उन्होंने पांच स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिए हैं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारत ने आठ ब्रॉन्ज और दो रजत के बाद पहला गोल्ड जीता है। भारतीय दल अब तक 15 मेडल जीत चुका है। बैंकॉक में 2019 में भारत ने 13 मेडल (2 गोल्ड, 4 रजत और 7 ब्रॉन्ज) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था।