Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: Team India को इंग्लैंड में ज्वाइन करेंगे ये दो धुरंधर खिलाड़ी, BCCI ने लगाई मुहर

Team India को इंग्लैंड में ज्वाइन करेंगे ये दो धुरंधर खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत के 3 खिलाड़ी इंजर्ड हो गए थे, जिनके रिप्लेसमेंट की टीम मैनेजमेंट ने मांग की थी। अब खबर है कि इस मांग पर BCCI ने एक्शन लेते हुए दो खिलाड़ियों के नाम पर मुहल लगा दिया है। अब ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के बाद इंग्लैंड में भी धमाल मचाते नजर आएंगे।

दरअसल, श्रीलंका दौरे पर मौजूद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। वहीं, तीसरे रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन टीम की मेन लाइनअप से जुड़ेंगे, जो कि इंग्लैंड में ही मौजूद हैं। इंग्लैंड दौरे पर काउंटी इलेवन के खिलाफ खेले पहले अभ्यास मैच में भारत के दो खिलाड़ियों को चोट लगी थी। इनमें एक वाशिंगटन सुंदर थे, जबकि दूसरे आवेश खान।

वाशिंगटन सुंदर के दाएं हाथ की उंगलियों में चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर जाना पड़ा। आवेश खान के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है। दोनों को लेकर खबर है कि इनके रिकवरी में लंबा वक्त लगेगा। वहीं, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान शुभमन गिल इंजरी की चपेट में आ गए थे।

इन तीनों खिलाडि़यों के बदले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट की मांग की थी। रिपोर्ट में पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के साथ भुवनेश्वर कुमार के जाने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन तीसरे रिप्लेसमेंट में भुननेश्वर कुमार की जगब BCCI ने अभिमन्यु ईश्वरन को चुना है। भारत को रिप्लेसमेंट की जरूरत टीम में कोरोना की एंट्री के बाद और बढ़ गई थी। भारत के दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा कोरोना की चपेट में आ गए थे। यहां तक कि अभिमन्यु ईश्वरन भी कोरोना से अभी-अभी उबरे हैं।